राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक ओर् कामियाबी मै रिपब्लिकन उम्मीदवारी की रेस जीती
Another success of President Donald Trump, he won the race for Republican nomination
President Donald Trump from the Republican Party : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी (Candidacy) की रेस जीतते जा रहे हैं दरअसल (In fact), नेवादा में रिपब्लिकन (republican) पार्टी का कॉकस (caucus) का आयोजन किया गया इस कॉकस के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को जीत मिली है इस जीत ने उन अनुमानों को और मजबूत कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि जो बाइडन को एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती का ही सामना करना पड़ेगा |
18 लाख पंजीकृत मतदाताओं वाले राज्य में (In a state with 18 lakh registered voters)
साल 2020 में जब आम चुनाव हुआ था, तब राष्ट्रपति जो बाइडन ने 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं (voters) वाले राज्य में केवल 50.1 फीसदी वोट या 33,000 से थोड़े अधिक वोटों के साथ यहां जीत दर्ज की थी डेमोक्रेट्स (democrats) पिछले चार राष्ट्रपति चुनावों में नेवादा में जीत चुका है लेकिन 2022 में एक रिपब्लिकन जो लोम्बार्डो को गवर्नर (Governor) चुना गया था हालांकि, लोम्बार्डो पहले ही राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का समर्थन कर चुके हैं नेवादा रिपब्लिकन पार्टी गुरुवार के कॉकस के परिणामों के आधार पर 26 प्रतिनिधियों (representatives) को पुरस्कार देगी |
https://hapurhulchul.com/?p=13140
एकमात्र चुनौती मानी जाने वालीं (considered the only challenge)
मंगलवार को ट्रंप के सामने एकमात्र चुनौती मानी जाने वालीं दक्षिण कैरोलिना (carolina) की पूर्व गवर्नर निक्की हेली को प्राथमिकी में हार का सामना करना पड़ा हेली मतपत्र पर एकमात्र (Carolina the only one on the ballot) रिपब्लिकन उम्मीदवार थीं, लेकिन नेवादा जीओपी (GOP) मतदाताओं के पास इन उम्मीदवारों में से कोई भी नहीं के लिए मतदान करने का विकल्प था और उन्होंने ऐसा ही किया मतदान करने वाले लगभग 200,000 लोगों में से 63 फीसदी ने ‘किसी के लिए नहीं’ मतदान किया |