Lawrence Bishnoi said, what will happen to Bambiha gang now :
लॉरेंस बिश्नोई और दविंदर बंबीहा गैंग:
लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले कुछ महीने में जिस तरह दविंदर बंबिहा गैंग के लोगों की हत्याएं की थी, उससे इस गैंग को चुका हुआ मान लिया गया था. अब साल के पहले महीने में बंबिहा गैंग ने पलटवार करते हुए बिश्नोई गैंग के बदमाश राजन की हरियाणा में बेरहमी से हत्या कर दी है. इस हत्या के तरीके से हर कोई हैरान है |
बंबिहा गैंग ने न केवल हत्या की बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस वारदात का जिम्मा लिया. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई का भी ऐसा ही अंजाम करने की धमकी दी. इस पलटवार के बाद अब दोनों गैंग के बीच के बीच एक बार फिर गैंगवार तेज होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई गैंग ने इस हत्या का बदला लेने की कसम खाई है और अपने विरोधी गिरोह से जुड़े कई लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर अटैक किया जाना है |
दोनों गिरोहों में हो सकता है टकराव :
सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में जेल में बंद और बाहर घूम रहे दविंदर बंबिहा गैंग के बदमाश शामिल है. बदला लेने के लिए बिश्नोई गैंग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सक्रिय अपने सभी शॉर्प शूटरों को सक्रिय कर दिया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में गैंग के बदमाश कोई सॉफ्ट टारगेट ढूंढकर बड़ी वारदात कर सकते हैं. गैंगवार तेज होने की आशंका संबंधित राज्यों के पुलिस अधिकारियों को भी है. लिहाजा वे भी ऐसी आशंका को टालने के लिए दोनों गिरोह के बदमाशों को पकड़ने और जेल में बंद करने का अभियान चला रहे हैं |
विदेश से बैठकर चल रहा है बंबिहा गैंग :
बता दें कि दविंदर बंबिहा कई साल पहले पंजाब पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा जा चुका है. अब उसके गैंग को आर्मेनिया में बैठा गौरव पटियाल और कनाडा में छिपा हुआ अर्शदीप सिंह डल्ला चला रहे हैं. बिश्नोई गैंग की तरह उन्होंने भी उत्तर भारत के कई राज्यों में स्थानीय गिरोहों से गठजोड़ करके अपना बड़ा क्राइम नेटवर्क बना लिया है. राजन की हत्या के बाद बंबिहा गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली |
‘जल्द ही सभी का हिसाब किया जाएगा’ :
गैंग ने पोस्ट में लिखा, ‘कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके को दोस्ती में धोखा देकर मारा गया. गोगामेड़ी को भी भाई मार दिया. बिना किसी कसूर के सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई. इस राजन ने विष्णु और लॉरेंस के कहने पर लक्ष्मण देवासी संचौर की हत्या की थी. तब से यह हमसे छुपा हुआ था. लेकिन अब इसको उठाकर यमुनानगर के पास गोली मार दी गई है. राजन की तरह ही अब लॉरेंस बिश्नोई, भगवान जगपुरिया को भी मारा जाएगा. जल्द ही सभी का हिसाब होगा. अब हम बताएंगे कि बैर क्या होता है |
पुलिस के लिए बढ़ सकती है चुनौती :
मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों गैंग के सरगना या जेल में हैं या विदेश में छिपे हुए हैं. लेकिन उनके गुर्गे भारत में ही हैं और एक दूसरे की गतिविधियों पर निगाह रखकर वारदात की फिराक में है. सबसे ज्यादा खतरे में उन गुर्गों के परिवार के लोग हैं, जिन्हें विरोधी गैंग आसान टारगेट समझकर निशाना बना सकता है. क्राइम एक्सपर्टों के अनुसार अपना वर्चस्व दिखाने के लिए दोनों गैंग आने वाले दिनों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में पुलिस के लिए आने वाले दिन चुनौती भरे रहने वाले हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=12727
बेरहमी से हुई बिश्नोई के गुर्गे की हत्या :
बताते चलें कि सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक नहर के पास जला हुआ शव मिला था. हमलावरों ने पहले गोलियां मारकर हत्या की और फिर गर्दन से लेकर पैर तक शव को जला दिया था. हालांकि पहचान करवाने के लिए जानबूझकर चेहरा छोड़ दिया गया था. बाद में मृतक की पहचान राजन निवासी मेहरा गांव, लाडवा, हरियाणा के रूप में हुई. परिजनों ने शव की पुष्टि करते हुए बताया कि वह करीब डेढ़ साल से उसके घरवालों से कोई संपर्क नहीं था. राजन शादीशुदा होने के साथ ही एक बच्चे का बाप भी था |