अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – मा मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल
Officials should ensure successful implementation of the schemes as per
the intention of the government - Honorable Minister Shri Kapil Dev Aggarwal
हापुड़ 19 जनवरी 2024।मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री हापुड़ कपिल देव अग्रवाल जी ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप काम करने के निर्देश दिया।
मा0 मंत्री जी ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कन्या सुमंगला योजना, जल जीवन मिशन, गौशाला, अमृत सरोवर, कौशल विकास मिशन, सामूहिक विवाह योजना, पीएम स्वा-निधि योजना, मध्यान भोजन योजना, आंगनबाड़ी तथा अन्य विकास योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पीएम सम्मान निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को प्रथम ऋण 91% के सापेक्ष तृतीय ऋण 65% दिये गये है उन्होने तृतीय ऋण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में केवल वास्तविक पात्र लोगों को ही लाभ दिलाया जाए। मा0 ने कौशल विकास योजना के तहत जनपद में लगने वाले रोजगार मेले में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए तीन से चार दिन पूर्व सूचित करने के निर्देश दिए साथ ही कन्या सुमंगला योजना के प्रभावी अनुसरण के लिए केवल आवेदन पत्र प्राप्त होने पर निर्भर न रहकर सर्वे करके अधिक से अधिक पात्रों को आच्छादित करने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तालाबों की सौंदर्यकरण के साथ उसकी उपयोगिता भी बढाने पर बल दिया जाए। माननीय मंत्री ने जल निगम के अधिकारी से पानी पाइप को डालने के पश्चात खोदी गई सड़कों को तुरंत सही करने के निर्देश दिए साथ ही जल निगम द्वारा सही कराई गई सड़कों की सूची स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के के निर्देश दिए।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जनपद में संचालित होने वाले गौशालाओं में ठंड के दृष्टिकोण आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाये जिससे ठंड के कारण किसी भी निराश्रित पशु की मृत्यु नहीं हो अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
माननीय मंत्री जी ने सख्त निर्देश दिया की योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए तथा इसके लिए प्रभावी अनुसरण करने की आवश्यकता है अत: सभी अधिकारीगण योजनाओं के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर पात्रों को ही लाभ पहुंचाने का काम करें यदि किसी भी योजना में आपात्रों या मानक के प्रतिरूप क्रियान्वयन की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारियों तथा अधिकारी पर कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी चूकि यह सरकार भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही है। इसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने प्रेस वार्ता की।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि बैठक में माननीय मंत्री जी के दिए गए निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जाएगा साथ ही योजनाओं के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के दौरान माननीय विधायक सदर विजय पाल, माननीय विधायक गढ़ हरेंद्र सिंह तेवतिया, माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।