जनपद हापुड़ में 5 साल के मासूम के पोस्टमार्टम में होगी चिरफाड इसलिए नहीं कराया परिजनों ने पोस्टमार्टम और कार्रवाई
मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर का है जहां कई दिन पहले एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे शौर्य की डेड बॉडी घर के अंदर वाशिंग मशीन में मिली थी। 5 वर्षीय मासूम शौर्य 1:30 बजे स्कूल से आकर घर के अंदर अपने ममेरे भाई के साथ खेल रहा था।
मासूम बच्चे के परिजनों को मासूम के बारे में कोई भी भनक तक नहीं लगी जब मासूम की मां को अपने बच्चे की याद आई तो घर के अंदर कमरे में मासूम बच्चे को अपने एक भतीजे के साथ खेलता हुआ छोड़ कर गई थी लेकिन भतीजा तो मिल गया 5 वर्षीय शौर्य नहीं मिला। जब महिला ने घर के चारों तरफ अंदर बाहर मासूम बच्चे को तलाशना शुरू किया तो काफी देर बाद मृत अवस्था में बच्चा घर के अंदर मौजूद वॉशिंग मशीन मैं मिला तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
जैसे ही यह बात आग की तरह गांव में फैली तो मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई देखते ही देखते पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के परिजनों से मासूम का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो मासूम के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।
मासूम के परिजनों ने पुलिस को लिखकर तक दे दिया कि वह इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहते हवाला दिया गया मासूम की मौत अचानक मशीन में गिरकर दम घुटने से हुई है, जबकि यह बात ग्रामीणों को हजम नहीं हो रही थी। जब मासूम के परिजन सहित रिश्तेदार और गांव के लोग मासूम को दफनाने के लिए श्मशान में लेकर गए तो मासूम के शरीर पर गर्दन और अन्य कई जगह चोट के गहरे निशान दिखाई दिए जिससे साफ जाहिर हो रहा था बच्चे की हत्या की गई है।
परिजनों ने पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने बच्चे की हत्या किए जाने की लिखित में बाबूगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए बच्चे का पीएम कराने की बात कहीं। आज पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है हालांकि अभी हत्या कैसे हुई और किसने की यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात का पता चल सकेगा।