गढ़मुक्तेश्वर में सौ साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया
Voters above 100 years of age honored in Hapur
गढ़मुक्तेश्वर में एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि रविवार को डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर सौ साल से अधिक की उम्र वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि गढ़ के ईश्वरी देवी, निर्मला देवी, चरणलाल, बक्सर के गिरीराज और ब्रजनंदन, वहीं अल्लाबख्शपुर के जगवीर, शिवचरण, हुकमो और शाहपुर चौधरी की हरप्यारी को सम्मानित किया
एसडीएम ने कहा कि आगे भी लोकसभा समेत अन्य चुनावों में इसी तरह उमंग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस मौके पर तहसीलदार सीमा सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
[banner id="981"]