हाफिजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Youth dies after being hit by train in Hafizpur
हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास बुधवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय सहपर अली पुत्र मंसूर अली निवासी गोंदी, हापुड़ देहात के रूप हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रोगी था जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पेट्रोल पंप के पास स्थित रेलवे पिलर नंबर-57 के पास दोपहर करीब सवा बारह बजे ट्रैक पर घूमने आया तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया और कटकर उसकी मौत हो गई।