Asian Games : भारतीय शूटर्स ने एक और गोल्ड जीता, वूशु में मिला सिल्वर, तो घुड़सवारी में ब्रॉन्ज
Asian Games: Indian shooters won another gold, got silver in Wushu and bronze in horse riding.
भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता जीता लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले देश के दोनों शूटर मेडल जीतने
में नाकाम रहे सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा गोल्ड दिलाया.
भारतीय शूटर्स गेम्स में अब तक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है. चीन को सिल्वर जबकि वियतनाम (1730) को ब्रॉन्ज मेडल मिला सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में 580, चीमा ने 578 और नरवाल ने 576 अंक बनाए
वहीं मणिपुर की रोशिबिना देवी ने वूशु में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा घुड़सवारी में आशू ने भारत को कांस्य पदक दिलाया है. भारत ने गेम्स में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा ने 8 निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई लेकिन क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर रहे वियतनाम के फेम कुआंग हुई ने 240.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया के ली वोनहो (239.4) ने रजत पदक हासिल किया
. उज्बेकिस्तान के व्लादिमिर स्वेचनिकोव (219.9) को कांस्य पदक मिला सरबजोत 199 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे. चीमा आठवें और अंतिम स्थान पर रहे. वह फाइनल में सबसे पहले बाहर होने वाले निशानेबाज रहे.