ब्रजघाट रेलवे पुल पर करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत
Laborer dies after getting electrocuted on Brajghat railway bridge
ब्रजघाट में गंगा नदी के रेलवे पुल पर मरम्मत का कार्य कर रहे मजदूर को करंट ने चपेट में ले लिया, जिससे वह पुल से रेलवे ट्रैक पर आकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया
जनपद शामली के रहने वाले सलमान ने बताया कि वह उत्तर रेलवे में ठेके पर मरम्मत का कार्य करता है सोमवार की सुबह वह अपनी टीम के साथ ब्रजघाट में रेलवे के गंगा पुल पर बूम टॉप की मरम्मत करा रहा था
इसी बीच वह जनपद अमरोहा के गजरौला में कुछ सामान लेने चला गया
तभी रेलवे के अवर अभियंता ने उसकी गैर मौजूदगी में मजदूर अनस पुत्र आस मोहम्मद निवासी समसपुर सहारनपुर को रेलवे पुल के ऊपर चढ़ा दिया
इसी दौरान जेनरेटर से निकले करंट की चपेट में आकर अनस झुलस गया और रेलवे ट्रेक पर आ गिरा
जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। ठेकेदार सलमान ने बताया कि घायल को तुरंत ही मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया
जहां उपचार के दौरान अनस ने दम तोड़ दिया। अनस के पिता आस मोहम्मद ने बताया कि पोस्टमार्टम मेरठ में कराया जा रहा है
[banner id="981"]