अतिक्रमण को लेकर भाजपा नेता ने नगर पालिका को दी शिकायत, जल्द हो समस्या का समाधान
BJP leader complains to municipality regarding encroachment, problem should be resolved soon
भाजपा के जिला प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी ने अतिक्रमण को लेकर हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधिशासी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों की परेशानी का समाधान कराया जाए।
भाजपा के जिला प्रवक्ता सुयश वशिष्ठ ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि शहर के कोठी गेट तिराहे से लेकर कैलाश गंगा भवन तक स्थानीय दुकानदारों द्वारा इतना अतिक्रमण किया जा चुका है कि आम जन का निकलना मुश्किल को हो रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है। भाजपा नेता ने बताया कि इस मार्ग पर सरकारी महिला चिकित्सालय व प्राइवेट नर्सिंग होम है जाम में दिन भर में कई बार एंबूलेंस फंस जाती है। लाइफ लाइन अस्पताल के पास अतिक्रमण के कारण बुरा हाल है।
अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस ओर जल्द कार्रवाई कराई जाएगी।
[banner id="981"]