नव मनोनीत जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने संभाला पदभार, हाईकमान का आभार जताया
Newly nominated District President Naresh Tomar took charge, expressed gratitude to the high command
भाजपा के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ अपना पदभार ग्रहण किया। यह पदभार उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की अगुवाई में ग्रहण किया।
सर्वप्रथम हवन पूजन हुआ। उसके उपरांत ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष उमेश राणा नव मनोनीत जिलाध्यक्ष नरेश तोमर को जिलाध्यक्ष कक्ष की ओर ले गए और अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके लिए मैं सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो सदैव परिवारवाद से दूर रहती है। यहां पर सदैव कार्यकर्ता का सम्मान होता है। जिस प्रकार पार्टी ने मुझे मान सम्मान दिया है, इसी प्रकार मैं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा। ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला प्रभारी मयंक गोयल, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, मोहन सिंह, यशपाल सिंह सिसोदिया, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया, कपिल एसएम, लज्जा रानी गर्ग, राजेंद्र कुमार, प्रवीण मित्तल, छवि दीक्षित, मनोरमा रघुवंशी, प्रफुल्ल सारस्वत, मनोज वाल्मीकि, अमित त्यागी, योगेंद्र पंडित, विनोद गुप्ता, अशोक बबली, अनिल अग्रवाल, निशांत सिसोदिया, मनोज गौतम, दीपक भाटी, अनिरुद्ध कस्तला, कपिल पाल, प्रशांत त्यागी, मनोज तोमर, जगदीश प्रधान, महेश अग्रवाल, विश्व प्रकाश शर्मा, राहुल उपाध्याय, अमित त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[banner id="981"]