HAPUR NEWS- हापुड में पुलिस और वकीलों में हुए विवाद को लेकर CM योगी ने लिया संज्ञान तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
HAPUR NEWS- CM Yogi took cognizance of the dispute between
police and lawyers in Hapur, formed a three-member committee
उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद को लेकर इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है, हापुड जिले में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद को लेकर CM योगी ने पुरे मामले का संज्ञान लिया है।
उन्होंने घटना की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। सीएम योगी ने कमेटी को मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। इस कमेटी में मेरठ कमिश्नर, आईजी मेरठ, समेत मुरादाबाद के डी आई जी शामिल है।
बता दें कि बीते मंगलवार को हुए लाठीचार्ज कांड के बाद अधिवक्ताओं के आंदोलन की चेतावनी के चलते दिन निकलते ही सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड में दिखी।
अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तहसील चौराहा पर तैनात हो गए। उधर, कचहरी के गेट पर अधिवक्ताओं ने हाथ में लाठी डंडे लेकर जमकर नारेबाजी की।
अधिवक्ताओं ने कचहरी में पुलिस की एंट्री पर बैन लगा दिया है। हंगामे के चलते कचहरी में कामकाज के लिए आने वाले अधिकारियों को भी रंग होकर वापस लौटना पडा है। फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
[banner id="981"]