हापुड़ वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में डीएम, एएसपी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, वकीलों से की मुलाकात
Congress delegation meets DM, ASP in protest against lathi charge on Hapur
lawyers, meets lawyers
Hapur News :पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम प्रेरणा शर्मा से मुलाकात की।
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की
कांग्रेसजनों ने वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई व विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म किए जाने की मांग की, जिससे पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच सौहार्द्र बना रहे। इसके बाद कांग्रेस जनों ने एएसपी हापुड़ मुकेश चंद मिश्रा से मुलाकात की। इससे पहले प्रतिनिधि मंडल ने लाठीचार्ज में घायल हुए वकीलों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना। डॉ संजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा महिला वकील पर मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में हापुड़ में वकील धरना दे रहे थे, उनपर लाठीचार्ज करना बहुत ही निंदनीय है।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि कांग्रेस संगठन वकीलों के साथ खड़ा है। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि पुलिस द्वारा जिस बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया और महिला वकीलों को भी निशाना बनाया गया उससे सभी में रोष है। कांग्रेस संगठन इस मामले में हापुड़ बार एसोसिएशन के साथ खड़ा है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉ शोएब, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मानवी सिंह, राकेश त्यागी, दिनेश सैनी, रघुवीर सिंह , नरेश कर्दम, सूर्यकांत शर्मा, अरुण वर्मा, राहुल शर्मा, हसन आतिफ, ओम दत्त त्यागी, मुकेश कौशिक, विकास त्यागी, अनमोल शर्मा, मन्नू, नरेश कुमार, राज सिंह गुर्जर, जावेद चौधरी, अंकित शर्मा, जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।