बच्चे के नाम हर महीने डिपॉजिट करें सिर्फ 5,000 रुपए, बन जाएंगे 50 लाख के मालिक
Deposit only 5,000 rupees every month in the name of the child,
you will become the owner of 50 lakhs
पिछले कुछ समय से जिस तरह महंगाई बढ़ी है, लोग भी फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं. तो उसके जन्म के साथ ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर दीजिए. अगर आप हर महीने 5,000 रुपए भी उसके नाम से निवेश करना शुरू करते हैं, तो जब तक आपका बच्चा 20 की उम्र का होगा, उसके लिए 50,000,00 तक का फंड आप आसानी से बना सकते हैं. जानिए कैसे?
आज के समय में Systematic Investment Plan लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. इसके जरिए आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं. हालांकि मार्केट से लिंक्ड होने के कारण इसमें निश्चित ब्याज दरों का भरोसा तो नहीं दिलाया जा सकता. लेकिन सीधेतौर पर मार्केट में पैसा लगाने की तुलना में SIP को कम जोखिम भरा माना जाता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्ग टाइम में एसआईपी आपके लिए वेल्थ क्रिएशन का काम करती है क्योंकि इसमें कंपाउडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. आमतौर पर एसआईपी में औसतन 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है. अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो रिटर्न और भी बेहतर मिल सकता है.
मान लीजिए बच्चे के जन्म के साथ ही आपने 5,000 रुपए की मंथली प्लान शुरू कर दी और इसमें लगातार 20 साल तक निवेश किया. ऐसे में 20 सालों में आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपए का होगा, लेकिन 12 प्रतिशत के हिसाब से इस निवेशित रकम पर आपको 37,95,740 रुपए ब्याज मिलेगा. इस तरह 20 सालों में आपको इन्वेस्टेड अमाउंंट और इंटरेस्ट को मिलाकर कुल 49,95,740 रुपए यानी करीब 50 लाख मिलेंगे.
वहीं अगर आप इस निवेश को 5 साल और जारी रखें यानी 25 साल तक जारी रखें तो 94,88,175 रुपए मिलेंगे. ये इतनी रकम है जो किसी भी स्कीम में आपको नहीं मिल सकती. अगर आपको रिटर्न 15 प्रतिशत के आसपास का मिल गया तो मुनाफा और भी बेहतर हो सकता है. ये रकम आप अपने बच्चे के करियर से लेकर उसकी शादी तक कहीं भी लगा सकते हैं.