बुलन्दशहर/रिपोर्ट जावेद खान
बुलन्दशहर सरकारी दफ्तर और संस्थानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Three members of the gang arrested for stealing in Bulandshahr
government offices and institutions
बुलन्दशहर: सरकारी दफ्तर और संस्थानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों में एक झोला छाप डॉक्टर भी है शामिल
स्कूल, न्यायलय अस्पताल समेत 15 सरकारी दफ्तरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं चोर।
गिरफ्तार चोरों के कब्जे से तीन फ्रिज, गैस सिलेंडर, पंखे सोलर प्लेट समेत भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद।
गिरफ्तार सोमप्रकाश पर 20 और विनोद और अरविंद पर दर्ज हैं 15 मुकदमें। सोम प्रकाश बताया जा रहा है हिस्ट्रीशीटर।
बुलन्दशहर की डिबाई पुलिस को मिली आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता।
[banner id="981"]