हापुड़ में थाने से कुछ दूर क्लीनिक में चोरी
Theft in a clinic some distance away from the police station in Hapur
थाना बहादुरगढ़ से चंद कदम की दूरी पर देहरा कुटी पर रविवार तड़के चोरों ने क्लीनिक को निशाना बनाकर डेढ़ लाख रुपए नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह क्लीनिक पहुंचने पर चोरी का पता चला, तो पीड़ित के होश उड़ गए। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र निवासी डॉ. कपिल कंसल का देहरा कुटी पर क्लीनिक है। जिस पर देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। पीड़ित डाक्टर रविवार सुबह क्लीनिक पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
[banner id="981"]