गाजियाबाद में ड्राई डे पर पकड़ा देसी शराब का जखीरा
Stock of country liquor caught on dry day in Ghaziabad
15 अगस्त पर ड्राई डे होता है। इस दिन किसी भी प्रकार की मदिरा के विक्रय पर पूरे देश में प्रतिबंध होता है। लेकिन, शराब के स्मगलर ऐसे समय का लाभ उठाकर दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचते हैं। आबकारी विभाग ने गाजियाबाद में हरियाणा से लाई गई भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है।
आबकारी विभाग ने थाना टीला मोड़ क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास एक खाली प्लॉट में दबिश दी। दबिश के दौरान अभियुक्त दीपक पुत्र बाबूराम निवासी श्रीराम कॉलोनी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद को 30 पव्वा हरियाणा मार्का मोट्टा मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि एक अभियुक्त सुनील पुत्र चाहत राम निवासी टीला शहबाजपुर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्त दीपक से पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर सुनील के घर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान सुनील के घर की छत से 23 पेटी (1150 पव्वे) मोट्टा मसालेदार देसी शराब बरामद की गई।