हापुड़ में गोताखोरों ने बचाई 3 की जान,
divers saved 3 lives in hapur
ब्रजघाट / मुकेश शर्मा : जहां 3 लोग गंगा में स्नान करते समय गहरे जल में जाकर डूबने लगे, घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोर राजमल केवट, दीपचंद केवट, जितेंद्र, रोहतास और विनोद केवट ने शोर सुनकर गंगा की तेज धारा में छलांग लगा दी, जहां अथक प्रयास के बाद सभी को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर बाहर निकाला लिया गया
आपको बता दें कि गंगा जी में इन दिनों जल का स्तर फिर उफान पर है। गोताखोरों के द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है की गंगा में जल गहरा है आगे ना जाएं। बावजूद इसके कहीं ना कहीं किन्ही कारणों से स्नान करते समय श्रद्धालु जल की गहरी धारा में बहने लगते हैं। बता दें कि यहां दो-तीन दिन से डूबने की घटनाएं लगातार हो रही है, जहां गोताखोरों के द्वारा दर्जनों लोगों को सकुशल बचाया गया है।
स्थानीय गोताखोर राजमल केवट ने अपने जीवन काल में 300 से अधिक लोगों को गंगा में डूबने से उनकी जान बचाई है। ऐसे गोताखोरों का शासन प्रशासन स्तर पर उत्साहजनक सम्मान किया जाना अति आवश्यक हो जाता है। जहां यह अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाते हैं।