बुलंदशहर में घर की छत गिरने से एक बड़ा हादसा
बुलंदशहर | यूपी के जनपद बुलंदशहर में घर की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। । इस छत पर एक दिन पहले ही लेटर डाला गया था। परिवार के सदस्य सो रहे थे कि अचानक छत गिर गई। इस हादसे से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर मलबे में दबे पांवों को बाहर निकाल लिया है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार बुलढाहर जनपद के नरसेना थाना क्षेत्र के मवई गांव में मकान की ऊपरी मंजिल पर मंगलवार को ही लेंटर डाला गया था और परिवार नीचे सो रहा था। लेटर गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे परिजन को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई टीमे मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट पुलिस का दावा है कि हादसे में छत के नीचे सो रहे परिवार के 4 लोग मलबे में दबे थे उनकी मौत हो गई है और शवों को मलबे से निकाल लिया गया है।
[banner id="981"]