हापुड़ में पथराव करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
हापुड़ | जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में पिछले दिनों हुए विवाद और पथराव के मामले में कोतवाली पुलिस की टीम ने पथराव करने के एक आरोपी को सिकंदर गेट चौराहा से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में एक जुलाई की शाम रास्ते में चारा पड़ा होने के कारण दो परिवारों में विवाद हो गया था। उस समय पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। लेकिन अगले ही दिन शाम को एक बार फिर से विवाद हो गया। आरोपियो ने छत पर चढकर जमकर पथराव किया, मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आनन फानन में पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया था।
[banner id="981"]