हापुड़ में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा
हापुड़ | हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने हापुड़ समेत दिल्ली एनसीआर में सुनसान जगहों और घरों के बाहर खड़ी बाइक चोरी करके उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनके पार्ट्स निकालकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
इसमें एक कबाड़ी समेत तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 16 बाइक एक स्कूटी, जिनकी कीमत करीब 11 लाख, दो फर्जी न. प्लेट व तीन चाकू बरामद किए गए हैं। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया।
डायमंड फैक्ट्री के पास से दिलशाद कुरैशी निवासी मोहल्ला कुरैसियानफरीदनगर भोजपुर, वसीम निवासी फरीदनगर, आजाद निवासी फरीदनगर भोजपुर को गिरफ्तार किया है। सीओ के मुताबिक दिलशाद पर चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में चार मामले दर्ज हैं।
वसीम पर गाजियाबाद, भोजपुर, पिलखुवा में चोरी, आम्स एक्ट आदि धाराओ में पांच मामले दर्ज हैं। आजाद पर चोरी, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी आदि धाराओं के चार मामले दर्ज हैं। आरोपियो से चोरी की 16 बाइक, एक स्कूटी दो फर्जी न. प्लेट, तीन अवैध चाकू बरामद किये गए हैं।