बुलन्दशहर ब्यूरो चीफ
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनूपशहर गंगा घाट निरीक्षण करते हुए जायजा लिया
District Magistrate and Senior Superintendent of Police took stock while inspecting Anupshahar Ganga Ghat
आज दिनांक 14.07.2023 को जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा कांवड़ यात्रा के अवसर पर अनूपशहर गंगा घाट/मस्तराम घाट से जल भरकर ले जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया
इस अवसर पर जल भरने आये श्रद्धालुओं से भी वार्ता करते हुए कहा कि बैरिकेटिंग से आगे गहरे पानी में नहाने न जाए। इस संबंध में घाट पर तैनात पुलिसकर्मीयों एवं गोताखोर को भी निर्देशित किया गया कि किसी को गहरे जल में न जाने दिया जाए। संबंधित तो निर्देशित किया गया कि घाटों पर निरंतर साफ सफाई, पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। लगातार हो रही बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ने पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।