बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
कांवड़ यात्रा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये, कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
Conclude the Kanwar Yatra in a cordial atmosphere, shower flowers on the kanwariyas
कांवड़ यात्रा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं में स्थानीय लोगों द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इसके लिए आज गुलावठी में जनपद की सीमा पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार के साथ ही एसपी सिटी, सीओ तथा गुलावठी के नागरिकों के द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगो ने भी आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सावन के इस पावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आमजन भी सहयोग करें। जल लेकर आ श्रद्धालुओं का हर्ष से स्वागत करने एवं उनकी सेवा करने से भी आपको यात्रा का पुण्य मिलेगा।
[banner id="981"]