हापुड़ के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
हापुड़ | यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में पटना मुरादपुर बिजली घर के पास मंगलवार सुबह प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वहां खड़ी तीन कैंटर, एक गाड़ी, फ्रिज, कूलर, इनवर्टर सहित लाखों रुपये का प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया।
बताया गया कि शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग की लपटें दूर दूर कर दिखाई दे रही थी। आग्निकांड की सूचना मिलने पर आनन फानन में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी सामान जल गया था।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला कोटला सादात निवासी सभासद फिरोज मलिक के भाई आरिफ मलिक का पटना मुरादपुर बिजली घर के पास प्लास्टिक का गोदाम है। शोमवार की शाम को गोदाम में गार्ड यासीन और अहमद अली मौजूद थे। रात में दोनों सो गए। बताया गया कि मंगलवार की तड़के अचानक गोदाम में शोर्ट सर्किट हुआ और भीषण आग लग गई।
कुछ ही देर में पूरे गोदाम में आग फैल गई। इसी बीच दोनों कर्मचारियों की नींद खुली तो उन्होंने गोदाम स्वामी को सूचना दी। गोदाम स्वामी ने दमकल केंद्र को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग बुझ सकीं। आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थी। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे
[banner id="981"]