*बुलंदशहर ब्रेकिंग*
*रिपोर्ट जावेद खान*
*बुलंदशहर: मोबाइल चोरी के शक में मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधकर पीटा/सर के बाल भी मुंडवाए*
पेड़ से बांधकर पीटते समय युवक से लगवाए गए जय श्री राम के नारे।
पिड़ीत के गांव के ही बताएं जा रहें हैं 3 आरोपी।
दबंग आरोपियों ने पिटाई की वीडियो को खुद कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल।
पुताई का काम करता है पीड़ित साहिल, मोबाइल चोरी का आरोप लगा रास्ते में पकड़कर की मुस्लिम युवक साहिल की बेरहमी से की थी पिटाई।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के 3 युवकों में से 2 आरोपियों को अभियोग पंजीकृत करते हुए किया गिरफतार।
गांव के ही है दबंग आरोपी पीड़ित परिवार को धमकाने का भी है आरोप।
बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर की घटना।