सीएचसी में मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को रहने की मिलेगी अनुमति
हापुड़। गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में अब मरीज के साथ सिर्फ एक ही तीमारदार को रहने की अनुमति मिलेगी। वार्ड में भीड़ नहीं लगने दी जाएगी, इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक ने स्टाफ को निर्देशित कर दिया है। मरीज के आस पास भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई होगी।
सीएचसी के वार्ड वातानुकूलित किए
सीएचसी के वार्ड वातानुकूलित किए गए हैं, प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर ही मरीजों को भर्ती होने की सुविधा मिल रही है। भीषण गर्मी में तीमारदार एसी की हवा खाने के लिए मरीजों के वार्ड में ही अपना बिस्तर जमा लेते हैं। इससे वार्ड में उमस बन जाती है, संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ जाता है।
स्टाफ को निर्देशित कर दिया
इतना ही नहीं मरीज को देखने आने वाले रिश्तेदार बेड पर बैठकर ही समोसा चाय लेते हैं। इन अव्यवस्थाओं पर अब सीएचसी अधीक्षक ने मरीज के साथ अंदर सिर्फ एक तीमारदार को रहने के ही निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए स्टाफ को निर्देशित कर दिया है। साफ सफाई रखने और वार्ड में फर्श पर बिस्तर न लगाने के भी आदेश दिए हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि मरीज को वार्ड में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। मरीज के साथ अंदर सिर्फ एक ही तीमारदार रहेगा, भीड़ लगाए जाने पर कार्रवाई होगी।