
सिंभावली- महिला की हत्या के प्रयास में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिंभावली (हापुड़), 3 जुलाई 2025
जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर में एक महिला को फांसी लगाकर मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई राशिद की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
17 साल पहले हुई थी बड़ी बहन की हत्या
थाना छतारी, जनपद बुलंदशहर निवासी राशिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब 17 साल पहले उसकी दो बहनों का निकाह सिंभावली के गांव राजपुर के दो भाइयों से हुआ था।
उसकी बड़ी बहन सायरा की 23 मार्च 2017 को आपसी बंटवारे की रंजिश में जलाकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट पहले से दर्ज है।
अब दूसरी बहन साजिदा पर जानलेवा हमला
राशिद का आरोप है कि 22 जून 2025 को, जब उसकी दूसरी बहन साजिदा घर में अकेली थी, तभी उसके पति इकबाल, देवर नवेद व जावेद, सास नसरीन, एक अन्य रिश्तेदार आरिफ उर्फ पप्पू, और ननद रूबी ने मिलकर साजिश के तहत उसे फांसी पर लटकाकर मारने का प्रयास किया।
हालांकि साजिदा किसी तरह बच निकली और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एसपी शिकायत प्रकोष्ठ में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मामले की विवेचना की जा रही है, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]