
गढ़मुक्तेश्वर | जनपद हापुड़ | 25 जून 2025
ब्रजघाट क्षेत्र के गांव गावड़ी में अवैध खनन को लेकर तनाव तब बढ़ गया जब एक डंपर चालक की लापरवाही से बाइक सवार दंपती हादसे का शिकार होते-होते बचे। इसके बाद ग्रामीणों और खनन माफिया समर्थकों के बीच विवाद हो गया, जिसमें गाली-गलौज व पथराव तक की नौबत आ गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में निरुद्ध कर दिया, लेकिन अवैध खनन के मूल मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में रोष है।
कथित भाजपा नेता कमल त्यागी (सिकंदरपुर)
ज्ञानी यादव
परविंदर, कमल, आकाश (गावड़ी निवासी)
ग्रामीणों का कहना है कि:
“पुलिस ने केवल झगड़े पर फोकस किया, लेकिन जिस डंपर और अवैध खनन से यह सब शुरू हुआ, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही वाहन सीज हुए, न ही खनन रिकॉर्ड की जांच हुई।“
यह लापरवाही खनन माफिया की मिलीभगत की ओर इशारा करती है।
अवैध खनन में संलिप्त सभी वाहनों की सीजिंग
डंपर मालिकों पर खनन अधिनियम के तहत केस
खनन स्थल का मौके पर स्थलीय निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय हो
“अगर कानून सिर्फ झगड़े का इलाज करता है और असली कारण — यानी अवैध खनन — को नजरअंदाज करता है, तो यह न्याय नहीं, समझौता है।”
— जनता का सवाल
SDM व खान निरीक्षक को जांच सौंपना चाहिए।
डंपर ट्रैकिंग और चालान की जांच हो।
ग्रामीणों को RTI के माध्यम से खनन अनुमति की जानकारी निकालनी चाहिए।