
Related Stories
July 10, 2025
बाबूगढ़, हापुड़ | 22 जून 2025
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित एनएच-09 (नेशनल हाईवे) पर एक दर्दनाक हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक हाईवे पर अपने वाहन का पंक्चर टायर बदल रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान तहसीन नबी के रूप में हुई है, जो जिला अमरोहा के थाना रजबपुर क्षेत्र के मोहल्ला हैदर वाला का निवासी था। परिजनों के अनुसार तहसीन 22 जून को कैंटर लेकर हापुड़ से अमरोहा की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव उपैड़ा के पास अचानक वाहन का टायर पंक्चर हो गया, जिस कारण तहसीन ने कैंटर को साइड में रोककर टायर बदलने का कार्य शुरू किया।
जैसे ही वह जैक उठाकर वापस कैंटर में चढ़ने लगा, पीछे से आई एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया है।
[banner id="981"]