
JMS ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, हापुड़ में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 18 छात्र/छात्राएं हुए Axis Bank में चयनित
जे. ऍम .एस. ग्रुप के प्लेसमेंट विभाग ने बी. बी. ऐ ,बी .कॉम एवं ऍम .बी. ऐ अंतिम वर्ष के छात्र /छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Axis Bank के द्वारा दिनांक 20-06-2025 को छात्र /छात्राओं के लिए एक बेहद सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
Axis Bank के एच.आर श्री सूर्यांश सिंह ने कहा की हमें इस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 विद्यार्थियों को चयनित करने में बेहद ख़ुशी हुई है कि विद्यार्थियों ने साक्षात्कार के दौरान सभी ने अपनी अपनी क्षमता और उत्साह वास्तव में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करते हुए अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया है।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के इस प्लेसमेंट से हमे बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे संसथान के छात्र /छात्राओं को Axis Bank के भीतर भूमिकाओं की पेशकश की गई है,” युवा प्रतिभा की पहचान करने और उसका पोषण करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा की उनके विविध कौशल और सक्रिय दृष्टिकोण उन्हें Axis Bank टीम के लिए भविष्य में मूल्यवान बनायेंगे।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने कहा कि उल्लेखनीय उपलब्धियों से जे.ऍम.एस. ग्रुप के बी० बी० बी० ऐ, बी०कॉम० एवं ऍम०बी०ऐ० अंतिम वर्ष के अठारह(18) छात्रों ने Axis Bank के सभी साक्षात्कार मानदंडों पर पूर्ण रूप से सफल होते हुए कंपनी में BDE( Business Development Executive) के पद पर लगभग ४ लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर नियुक्ति प्राप्त की है।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने नियुक्त हुए 18 छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद प्रदान किया तथा संस्थान के माननीय मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने सभी छात्रों के अच्छे प्लेसमेंट पाने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है ।
इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्लेसमेंट विभाग की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती साक्षी गुप्ता, ट्रेनर सुश्री ख़ुशी सिंह एवं प्राध्यापक ओवैस ग़ाज़ी द्वारा कराया गया।
(साक्षी गुप्ता)
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर
जे.ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस,हापुड़
[banner id="981"]