
हापुड़ – थाना सिम्भावली पुलिस को मिली सफलता, मारपीट मामले में फरार चल रहे 3 अभियुक्त गिरफ्तार
हापुड़/सिम्भावली। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु हापुड़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिम्भावली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सैना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट/झगड़े की घटना में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मारपीट की घटना को लेकर पहले ही मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उक्त आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत थाना प्रभारी सिम्भावली के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
[banner id="981"]