
हापुड़ – ऑपरेशन शस्त्र के तहत थाना पिलखुवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हापुड़/पिलखुवा। पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के निर्देश पर जनपद हापुड़ में चलाए जा रहे “ऑपरेशन शस्त्र” अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलहा बरामद हुआ है, जिसे लेकर वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से एक संभावित अपराध को समय रहते रोका जा सका।
थाना प्रभारी पिलखुवा ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
एसपी हापुड़ ज्ञानेंद्र सिंह ने टीम को सराहते हुए कहा कि ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत अवैध असलहों पर लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है, जिससे जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल रही है।
[banner id="981"]