
पिलखुवा- जगह-जगह हुआ तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत
हापुड़/पिलखुवा। हैंडलूम नगरी पिलखुवा में रविवार को देशप्रेम और राष्ट्रगौरव की भावना से ओतप्रोत भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा धौलाना विधायक धर्मेश तोमर के संयोजन में निकाली गई, जिसमें गाजियाबाद लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हाथों में तिरंगा लिए युवाओं और नागरिकों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा का पिलखुवा नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा, जलपान और स्वागत द्वार लगाकर जोरदार अभिनंदन किया गया।
विधायक धर्मेश तोमर ने कहा, “भारत की जनता को अपनी सेना और शौर्य पर गर्व है। यह तिरंगा यात्रा हमारी एकता, अखंडता और देशभक्ति का प्रतीक है।”