
हापुड़- बाबूगढ़-बीबीनगर से किठौर तक सड़क चौड़ीकरण पर खर्च होंगे 27.65 करोड़ रुपए
हापुड़: क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। बाबूगढ़-बीबीनगर से किठौर तक सड़क का चौड़ीकरण जल्द शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस 6.677 किलोमीटर लंबे मार्ग की चौड़ाई 5.50 मीटर तक की जाएगी, जिस पर कुल 27.65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
फिलहाल इस मार्ग की चौड़ाई 3 से 3.75 मीटर है, जिससे बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। कई स्थानों पर सड़क संकरी होने के कारण दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। विधायक हरेंद्र सिंह की पहल पर इस चौड़ीकरण योजना को मंजूरी मिली है।
इस सड़क के चौड़ीकरण से मेरठ तक का यातायात सुगम होगा और आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचेगा। रोजाना इस मार्ग से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, इसलिए चौड़ीकरण से आमजन को काफी राहत मिलेगी।
कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है और लोगों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
[banner id="981"]