
हापुड़ में 25 घंटे में दो कार और एक बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़: जनपद में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 25 घंटे के अंतराल में दो कारें और एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना रेलवे रोड क्षेत्र की है, जहां नई शिवपुरी निवासी व्यवसायी संजय जिंदल की ब्रेजा कार हर मिलाप मंदिर चौक के पास खड़ी थी। चोर भोर के समय कार को चुरा ले गए।
दूसरी घटना रेवती कुंज कॉलोनी की है, जहां अरुण गंभीर की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। चोर मौका पाकर वाहन लेकर फरार हो गए।
तीसरी वारदात थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा की है, जहां दिनदहाड़े संजय कुमार की बाइक जंगल के पास से ताला तोड़कर चोरी कर ली गई।
पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।