
हापुड़ – आनंद विहार में मिला शव सवा दो महीने बाद हत्या का खुलासा
हापुड़ की कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में दो महीने पहले मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक अंकित की हत्या उसकी शादीशुदा प्रेमिका और उसके देवर ने मिलकर की थी।
2 मार्च की सुबह आनंद विहार योजना के खाली मैदान में युवक का शव मिला था। युवक की पहचान शिवगढ़ी मोहल्ला निवासी अंकित के रूप में हुई थी। उसकी गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या की गई थी।
“लगभग सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान हुई। महिला और उसका देवर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है।”
पुलिस जांच में पता चला कि अंकित का मोहल्ले की ही शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध था। महिला के देवर को इस रिश्ते पर ऐतराज था। दोनों ने मिलकर अंकित को मारने की साजिश रची और शव को आनंद विहार फेंक दिया।
[banner id="981"]