रन फॉर लाइफ में युवाओं ने लगाई दौड़, साथ ही पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का लिया संकल्प
The youth participated in Run
for Life and also resolved to
adopt an eco-friendly
lifestyle
बागपत। रविवार को नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत बागपत सिटी में रन फॉर लाइफ का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया और दौड़ लगाकर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। केंद्र के वालंटियर सुषमा त्यागी और हारून हसन के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गौरीपुर के सचिन, द्वितीय स्थान पर गौरीपुर के विपिन और तृतीय स्थान पर फैजपुर निनाना के मनीष रहे। सभी विजेता धावकों को मेडल, टी शर्ट व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही युवाओं को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने एवं अन्य को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता का संचार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पर्यावरण दिवस 5 जून तक कार्यक्रम आयोजित होंगे।