
कंपनियों से निकले कंटेनर से मोबाइल चोरी वाले गिरोह के तीन गिरफ्तार, ढाई करोड़ के 603 मोबाइल बरामद
गौतमबुद्ध नगर के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने करोड़ों के मोबाइल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से 2.5 करोड़ रुपये कीमत के कुल 603 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। साथ ही आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी मिला है।
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गांव झट्टा रेलवे अंडरपास के पास से गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरविंद दुबे (निवासी फर्रुखाबाद), अभिषेक चौहान (निवासी एटा) और सिमरन सैठी (निवासी नई दिल्ली) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह मोबाइल कंपनियों से निकलने वाले कंटेनरों को निशाना बनाता था। गिरोह का मास्टरमाइंड चालक अरविंद, कंटेनर ले जाते समय ड्राइवरों की मिलीभगत से मोबाइल के कुछ कार्टन चोरी कर लेता था। फिर सील बदलकर कंटेनर को सही-सलामत डिलीवर कर देता, जिससे चोरी का तत्काल पता न चले।
साथी अभिषेक चोरी में मदद करता था, जबकि सिमरन सैठी एक सक्रिय डीलर के रूप में इन चोरी के मोबाइल को खरीद-बेच कर गिरोह को मुनाफा पहुंचाता था। पुलिस ने गिरोह से बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई है।
फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है। माना जा रहा है कि यह गैंग बड़े स्तर पर मोबाइल कंपनियों को निशाना बनाता रहा है।
[banner id="981"]