
हापुड़ में ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति पर चाकू से हमला
हापुड़ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में ड्यूटी कर लौट रहे एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना मोहल्ले की पानी की टंकी के पास की है, जहां शनिवार रात करीब नौ बजे तीन हमलावरों ने व्यक्ति के सिर पर चाकू से वार कर दिया।
घायल व्यक्ति शहनवाज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक की नौकरी करते हैं और ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। तभी अचानक तीन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
शहनवाज ने बताया कि एक हमलावर उनके मोहल्ले का ही है, जबकि दो अन्य की पहचान वह सामने आने पर कर लेंगे।
मामले में सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]