
बुलंदशहर, 6 मई 2025 — देश भर में होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियों के मद्देनज़र मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी भानु भास्कर ने सोमवार को बुलंदशहर जनपद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएसपी ऑफिस के सभी कार्यालयों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों से आगामी मॉक ड्रिल की रूपरेखा और क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।
एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि, “हमारी नागरिक सुरक्षा टीम और अन्य सभी संबंधित इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर मॉक ड्रिल का रिहर्सल पूरी तैयारी के साथ किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस विषय पर सभी संबंधित विभागों से चर्चा जारी है और शाम तक पूरी योजना साझा की जाएगी।
नरोरा परमाणु केंद्र की सुरक्षा और मॉक ड्रिल की तैयारियों के संबंध में पूछे गए सवाल पर एडीजी ने कहा, “नरोरा सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर मॉक ड्रिल की तैयारियां चल रही हैं। सभी स्तरों पर सतर्कता और समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।“