
हापुड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद, सीसीटीवी में कैद हुई दो लूट की वारदातें
हापुड़ जनपद में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग से दो अलग-अलग लूट की घटनाएं सामने आई हैं, जिनकी सीसीटीवी फुटेज वायरल हो चुकी है।
पहली घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जहां स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद है, लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है।
दूसरी घटना 5 अप्रैल की रात 12:30 बजे की है। पक्का बाग तिराहे पर एक ठेले वाले को चार बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और उसकी जेब से सामान लूट लिया। चारों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यह वारदात भी साफ तौर पर सीसीटीवी में दर्ज हुई है।
लगातार हो रही घटनाओं और वायरल वीडियो से लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस गश्त और अपराध नियंत्रण पर सवाल खड़े किए हैं। जनता पूछ रही है – जब सीसीटीवी है, फिर अपराधी क्यों आज़ाद घूम रहे हैं?
[banner id="981"]