
प्रेमी ने शादी से चार दिन पूर्व प्रेमिका की तुड़वाई शादी, बाद में प्रेमिका से शादी को हुआ राजी
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर से सामने आई है एक दिलचस्प और भावनात्मक मोड़ लेने वाली प्रेम कहानी। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी उसके होने वाले दूल्हे से सिर्फ चार दिन पहले तुड़वा दी।
मामला तब गंभीर हो गया जब प्रेमिका ने इस हरकत पर विरोध जताया, तो प्रेमी ने उसे अपने घर बुलाकर मारपीट कर दी। इससे आहत होकर युवती ने घर की छत से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। हालांकि देर शाम तक दोनों पक्ष थाने में पहुंचे, और आपसी सहमति से प्रेमी और युवती की शादी को लेकर रजामंदी बन गई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों का प्रेम संबंध काफी समय से चल रहा था, लेकिन परिजनों के दबाव में युवती ने दूसरा रिश्ता स्वीकार कर लिया था। अब परिस्थितियों ने फिर मोड़ लिया है, और दोनों प्रेमी फिर से शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों परिवारों की सहमति के बाद उचित कदम उठाए जा रहे हैं।