
हापुड़ में धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती
हापुड़।
भगवान परशुराम जयंती मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ पूरे जिले में मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं शोभायात्राएं निकालकर श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम के प्रति आस्था प्रकट की।
दिल्ली रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद सनातनधर्मी समाज और ब्राह्मण-त्यागी समाज के नेतृत्व में फ्रीगंज रोड स्थित निदान नर्सिंग होम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु भजनों की धुनों पर नृत्य करते हुए शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला से होते हुए मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इसी क्रम में हापुड़ बार एसोसिएशन ने भी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय कुमार कंसल, सचिव वीरेंद्र कुमार सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश कुमार त्यागी, भोपाल सिंह शिशौदिया समेत कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर हलवा प्रसाद का वितरण किया गया और वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।