
पिलखुवा (हापुड़)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी वेद प्रकाश और उनके मित्र लीले निवासी प्रहलाद नगर, बुधवार रात ई-रिक्शा से सपनावत हलवाई लेने गए थे, लेकिन रात 10:30 बजे के बाद से दोनों लापता हैं।
परिजनों ने बताया कि कई घंटे बीतने के बावजूद दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
सूरज पुत्र वेद प्रकाश ने पिलखुवा थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।