
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव झड़ीना में गेहूं की कटाई के दौरान एक दंपति पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता कुंतेश की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुंतेश के अनुसार, वह सोमवार सुबह अपने पति नरेश के साथ खेत में गेहूं काटने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी खुशीराम उर्फ खुशहाल, उसका बेटा दीपांशु, और प्रशांत भी अपने खेतों में बुवाई कर रहे थे। आरोप है कि इन लोगों ने कुंतेश के खेत की मेड काट दी। जब दंपति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी।
इतना ही नहीं, हमलावरों ने बालकटी (धारदार औजार) से हमला कर दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।