
हापुड़।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई। पंचायत के बाद किसानों ने कलक्ट्रेट का घेराव कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम संदीप कुमार को सौंपा। बैठक की अध्यक्षता मास्टर प्रेमवीर ने की, जबकि संचालन युवा विंग जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने किया।
ज्ञापन में जनपद फतेहपुर में एक ही किसान परिवार पर तीसरे बार हुए हमले का विरोध दर्ज किया गया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने मांग की कि पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों को आजीवन नि:शुल्क शिक्षा, और परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए।
इसके अलावा, पूरा गांव सुरक्षा में रहे, आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगे और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाए ताकि दोषियों को जल्द सजा मिले।
इस मौके पर महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, उपाध्यक्ष कल्पना सिंह, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, फैजान खान, जितेंद्र सिंह इंतजार, उमेश राणा, राहत मलिक, अंकित त्यागी, राजा चौधरी समेत दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।