
जे०एम०एस०आई०टी०, गाज़ियाबाद में ‘गूँज-2025’ सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव का भव्य शुभारंभ
गाज़ियाबाद के जे०एम०एस० इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव ‘गूँज-2025’ का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष श्री राकेश सिंघल, सचिव डॉ. हिमांशु सिंघल, निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध विश्वास सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
महोत्सव का पहला दिन तकनीकी प्रतियोगिताओं के नाम रहा, जिसमें गाज़ियाबाद, हापुड़ और दिल्ली के दर्जनों स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
तकनीकी मॉडल प्रतियोगिता में बी.टेक प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका प्रथम रहीं, जबकि राधिका को द्वितीय और वैशाली-हिमांशु-शुभम (जे०एम०एस०आई०टी) तथा आबिद-पारुल-प्राची (जे०एम०एस हापुड़) को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बिजनेस मॉडल श्रेणी में फार्मेसी विभाग के अबनॉन और फरहान ने हर्बल फेस पैक के लिए प्रथम स्थान पाया।
कंप्यूटर एप्लीकेशन में आईएमएस कॉलेज के माधवेंद्र वर्मा अव्वल रहे।
रंगोली और पोस्टर मेकिंग में भी रचनात्मक प्रतिभाओं की भरमार रही।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन शिक्षा जगत के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया और विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
[banner id="981"]