
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। जनपद हापुड़ के गांव पोपाई में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो सगी बहनों की शादी में छुआरे न मिलने पर बारातियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे, कुर्सियां और गालियों की बौछार मंडप में गूंज उठी।
जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनों की बारात अलग-अलग स्थानों से आई थी। रस्मों के दौरान छुआरे (विवाह का पारंपरिक प्रसाद) न मिलने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई।
इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बाराती कुर्सियां फेंकते और एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं। मंडप में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, और माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शादी जैसे पवित्र आयोजन में ऐसा व्यवहार शर्मनाक है। गांव में इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है।
प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा सकती है।