
मेरठ/बहसूमा। जिले के अकबरपुर सादात गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 25 वर्षीय युवक अमित उर्फ मिक्की कश्यप को सोते समय सांप ने एक नहीं, पूरे 10 बार डसा। सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो अमित मृत अवस्था में था और उसके शव के नीचे सांप दबा हुआ मिला, जिसे देखकर सभी सन्न रह गए।
ग्रामीणों के अनुसार, अमित रात करीब 10 बजे मजदूरी कर घर लौटा था और थककर सीधे बिस्तर पर सो गया। उसी दौरान किसी तरह बिस्तर पर सांप चढ़ गया और अमित के शरीर के 10 हिस्सों पर डस लिया। डसने के बाद भी वह बिस्तर से उठ नहीं सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब सुबह कमरे का दरवाजा खोला गया तो परिवार वालों ने देखा कि अमित का शरीर नीला पड़ चुका था और उसके नीचे जिंदा सांप दबा हुआ था। तुरंत सपेरे को बुलाया गया, जिसने सांप को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा। डॉक्टर को दिखाने पर अमित को मृत घोषित कर दिया गया।
अमित की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा भयानक दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया। परिजन गहरे सदमे में हैं और लगातार रोते-बिलखते हुए इसे ईश्वर की क्रूर मर्जी मान रहे हैं।