
हापुड़। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक हापुड़ द्वारा थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ पुलिस बल के अधिकारी व जवान मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मौके पर तैनात अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने, कानून-व्यवस्था पर नजर बनाए रखने एवं किसी भी स्थिति में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है और डॉ. अंबेडकर जयंती जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील की ताकि शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे।