
मुकदमे के अनुसार, एक बाइक पर सवार चार अज्ञात युवकों ने उन्हें रास्ते में रोका। इसी दौरान पीछे से तीन युवकों ने लाठी से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह जान बचाकर आदित्य मिश्रा अस्पताल पहुंचे और उपचार कराया।
घटना के बाद हमलावर मौके से धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में एसवी चंद्रशेखर द्वारा कोतवाली पिलखुवा में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।